Pages

Tuesday, September 21, 2010

आपका ईमेल आईडी, पासवर्ड, नेट बैंकिंग कोड वगैरह सेफ हैं तो नींद से जागिए।

सावधान! अगर आप रोजाना की जिंदगी में इंटरनेट यूज करते हैं और मानते हैं कि आपका ईमेल आईडी, पासवर्ड, नेट बैंकिंग कोड वगैरह सेफ हैं तो नींद से जागिए। आपको बता दें कि वेब जगत में उन सारी चीजों के लिए बाकायदा एक अंडडरग्राउंड मार्केट मौजूद है जिन्हें आप बेहद सेफ मानते हैं। आपको पता भी नहीं होगा, पर इस अंडरग्राउंड बाजार में आपके ईमेलआईडी, मोबाइल नंबर, बैंकिंग पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड नंबर, मेलिंग अड्रेस आदि तमाम चीजों बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। यहां हम इस अंडरग्राउंड ई कॉमर्स क्रैकर्स मार्केट की प्रॉडक्ट वाइज रेट लिस्ट दे रहे हैं -

 सीवीवी डेटा सेट्स - 1.50 डॉलर से 3.00 डॉलर (सीवीवी डेटा सेट्स में क्रेडिट कार्ड 16 डिजिट नंबर, पैन नंबर, सीवीवी 2 कोड, एक्सपायरिंग डेट, बिलिंग अड्रेस और दर्ज नाम आते हैं।)

 एसएसएन (सोशल सिक्युरिटी नेटवर्क) डेट ऑफ बर्थ - 1.00 - 3.00 डॉलर एसएसएन - 1.00 - 3.00 डॉलर ये पर्सनल डिटेल्स अक्सर बैंकों द्वारा किसी शख्स की प्रामाणिकता जांचने के लिए पूछे जाते हैं।

फुल्स' डेटा सेट 5 - 20 डॉलर प्रति सेट 'फुल्स' सूचनाओं में फुल डिटेल्स, यूजरनेम, पासवर्ड, मेलिंग अड्रेस, कार्ड नंबर, सीवीवी 2 कोड, कार्ड का एक्सपायरेशन डेट, एमएमएन, डीओबी, एसएसएन आते हैं।

फर्जी फोन कॉल्स 10.00 - 15.00 डॉलर प्रति कॉल (कॉल्स डेस्टिनेशन के हिसाब से) ऐसी कॉल सेवाएं साइबर क्रिमिनल को मुहैया कराई जाती हैं और इनका मकसद होता है उस शख्स के लिए भाषा की समस्या को दूर करना जिसे किसी अकाउंट होल्डर की आवाज की नकल करनी होती है।

फोन / एसएमएस फ्लडी सर्विस 25.00 - 40.00 डॉलर प्रति 24 घंटे फोन फ्लडिंग का मकसद होता है किसी कन्ज्यूमर के मोबाइल को बिजी रखना ताकि बैंक से आने वाली ऑथेंटिकेशन कॉल या एसएमएस उस तक न पहुंचे। यह सूची काफी लंबी हो सकती है। मगर, मतलब इस बात से है कि इन तमाम सेवाओं के चलते इंटरनेट सहूलियतें आपके लिए खतरनाक हो सकती हैं। इसलिए इनका इस्तेमाल करते हुए अतिरिक्त सावधानी बरती जानी चाहिए।

आभारी NBT

1 comments:

Anonymous said...

Thd information provided by your Blog proved really useful to me. I do not know what and where I would have wandered into but for your Blog.

Thanking you,