Pages

Tuesday, September 21, 2010

गूगल की नई सर्विस गूगल ‘इंस्टेंट’

दुनिया की जानी मानी सर्च इंजन कंपनी गूगल ने इंस्टेंट-सर्च सर्विस की शुरुआत कर दी है। गूगल ने अपनी इस नई सर्विस में ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया है, जिससे गूगल पर एक शब्द को टाइप करने के बाद ये सर्च इंजन खुद ही आपको आगे के शब्दों का ऑप्शन देने लगेगा। यानी एक तरह से इस तकनीक के जरिए आपके दिमाग को पढ़ने की कोशिश की जाएगी। इतना ही नहीं इस सर्विस का इस्तेमाल करते हुए आपको शब्द टाइप करने के बाद ‘एंटर-की’ दबाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। गूगल के मौजूदा सर्च ऑप्शन में किसी शब्द को पकड़ने में 9 सेकेंड का वक्त लगता है और कई बार तो ये समय 30-40 सेकेंड तक पहुंच जाता है।

गूगल इंस्टेंट से ये काम 3 सेकेंड जल्दी पूरा हो जाएगा। फिलहाल दुनियाभर में एक अरब से ज्यादा लोग रोजाना गूगल सर्च इंजन का इस्तेमाल करते हैं। यानि की अब हर दिन हजारों घंटे के समय की बचत होगी। अमेरिका में गूगल इंस्टेंट सर्विस शुरू कर दी गई है और इसी हफ्ते है ये सर्विस ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और रूस में शुरू कर दी जाएगी। वहीं अगले हफ्ते इसे दुनिया बाकी देशों में भी शुरू कर दिया जाएगा। गूगल इंस्टेंट को क्रोम, फायरफॉक्स, सफारी और इंटरनेट एक्सप्लोरर 8 के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा।

0 comments: