Pages

Tuesday, September 21, 2010

ओपन सोर्स क्या है?.. देखिये

ओपन सोर्स क्या है?

 देखिये
आजकल लाइनेक्स, युबुंटु, मीगो, फेडोरा जैसे सोर्स कोड के साथ कई अच्छे ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) फ्री मिल रहे हैं। ओपन सोर्स का मतलब है कि सॉफ्टवेयर के साथ सोर्स कोड भी रिलीज किया जाए। कोई भी इस कोड को मॉडीफाई कर सकता है और अपने मुताबिक कस्टमाइज्ड सॉफ्टवेयर तैयार कर सकता है। गूगल एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर लाइनेक्स पर आधारित है और अपने विरोधी ओएस को कड़ी टक्कर दे रहा है। युबुंटु को www.ubuntu.com से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसे ही कुछ और ओपन सोर्स ऑल्टर्नेटिव हैं :

पॉपुलर सॉफ्टवेयर ओपन सोर्स ऑल्टरनेटिव

अडोब अक्रोबेट रीडर okular (http://okular.kde.org/download.phd)

अडोब पेजमेकर Scribus (http://www.scribus.net/)

अडोब फोटोशॉप CinePaint (http://www.cinepaint.org/)

ड्रीमवीवर KompoZer (http://www.kompozer.org)

फोन्टोग्राफर FontForge (http://fontforge.sourceforge.net/)

माइक्रोसॉफ्ट फ्रंटपेज Quanta Plus (http://quanta.kdewebdev.org/)

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस OpenOffice (http://openoffice.org/)

माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक (एक्सप्रेस):-

Thunderbird (http://www.mozillamessaging.com/enUS/thunderbird/)

माइक्रोसॉफ्ट प्रोजेक्ट kplato (http://koffice.org/kplato/)

एमएसएन मेसेंजर पिडगिन Pidgin (http://pidgin.im)

नीरो बर्निंग रोम X-CD-Roast (http://www.xcdroast.org/)

विनैम्प ऑडेशियस (http://audacious-media-player.org/Main_Page)

विंडो मीडिया प्लेयर KPlayer (http://kplayer.sourceforge.net/)

 वीएलसी प्लेयर (http://www.videolan.org/vlc/)

विनजिप-7 ZIP (http://www.7-zip.org)

 अगर आप इन सॉफ्टवेयर्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पेड सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं होगी। ये काफी अच्छे हैं। इनमें पेड सॉफ्टवेयर के जैसे बेहतर फीचर बेशक न हों, लेकिन इन टूल्स की मदद से प्रफेशनल काम किया जा सकता है।

सोर्सः एनबीटी

0 comments: