Pages

Wednesday, February 24, 2010

♥ Zakham Dil Chupa Ke Royain Gain ♥

अपने सिस्टम में बाई डिफाल्ट इन्स्टाल प्रोग्राम का पाथ बदलना कैसे ...

How To Change The Default Location For Installing Apps......

As the size of hardrives increase, more people are using partitions to seperate and store groups of files.

XP uses the C:\Program Files directory as the default base directory into which new programs are installed. However, you can change the default installation drive and/ or directory by using a Registry hack.

Run the Registry Editor (regedit)and go to

HKEY_LOCAL_MACHINE\SOFTWARE\Microsoft\Windows\CurrentVersion

Look for the value named ProgramFilesDir. by default,this value will be C:\Program Files. Edit the value to any valid drive or folder and XP will use that new location as the default installation directory for new programs.
आपका समीर 

बड़े काम की चीज़ चलाने वालो के लिए Moo0 RightClicker ये सॉफ्टवेर

बड़े काम की चीज़ चलाने   वालो के लिए Moo0 RightClicker ये सॉफ्टवेर -
माउस से राईट क्लिक में बहुत से काम से आप्शन एड करे इस सॉफ्टवेर को इंस्टाल करके .
आप लोग देख कर ही समझ  जायेगे  .............................(BOOKMARK,BROWSING)




Tuesday, February 23, 2010

कॉपी करते समय कॉपी का बीच में से टूटने की दिक्कत ख़तम

कॉपी करते समय कॉपी का बीच में से टूटने की दिक्कत ख़तम -
कई बार क्या होता है हम बहुत बड़ी फाइल को कॉपी करने के लिए लगा देते है 
और वो बीच -  बीच  में लिंक तोड़ देता है मतलब कॉपी रूक जाती है तो इसको हम इस सॉफ्टवेर की मदद से दूर कर सकते है ये सॉफ्टवेर DAMAGE FILE KO CHOD DETA HAI OR COPY CONTINUE BANAYE RAKHTA HAI...
AAPKA SAMEER

Do Pal khwabo Ka Karwa.............Thi Zindgi

Bas tu Hai...............

TU JAHA ME WAHA.......

TERE LIYE...............

Tu Is Tarah Se Meri Zindagi Mein......

Yeh Kahan Aa Gaye Hum...........

Monday, February 22, 2010

♥ Kismat Walon Ko Milta Hai Pyar ♥

♥ Na Jaane Kyon Tera Milkar Bichadna Yaad Aata Hai ♥

आपने फोटो को ऑनलाइन स्टोर करने के साथ साथ उन्हें एक Actractive अच्छा लुक दे

आपने फोटो को ऑनलाइन स्टोर करने के साथ साथ उन्हें एक Actractive  अच्छा लुक दे
आप अपनी पिक्चर को ऑनलाइन स्टोर करने के साथ - ही साथ एक अच्छा लुक देना चाहते है तो आप ऐसा इस साईट की मदद से केर सकते है और साथ -ही साथ उसे किसी के भी ऑरकुट अकाउंट पर स्क्रैप करना चाहते है तो दीरेक्ट ऐसा कर सकते है
बस इस एड्रेस पर जाये  http://photobucket.com/  और यहाँ पर अपना अकाउंट ओपन करे और उसके बाद अपने फोटो अपलोड करे ..
यहाँ पर दिए जाये OPTION  SLIDESHOW OR SCRAPBOOKS का SELECTION KARE
 
SLIDESHOW KO BANANE KE BAAD USME DIYE GAYE SHARE OPTIN PAR CLICK KARE

 
ISSE PIR JAHA PAR BHI AAP LAGANA CHATE HAI (ORKUT, WEBSITE ,BLOG,EMAIL) YAHA SE SELECTION KARE. BAHUT HI ACCHI TARAH SE AAPNE PHOTO KA EK PYARA SA SLIDE SHOW DESIGN KER SAKTE HAI VAISE AISE KAAM KE LIYE HAZARO SOFTWARE HAI MAGAR PHIR BHI AISE TRY KARE ....
AAPKA SAMEER
 

Tuesday, February 16, 2010

अपने सिस्टम के किसी भी DRIVE को छुपाना...

अपने सिस्टम के किसी भी DRIVE को छुपाना चाहते है तो इस सॉफ्टवेर की मदद से ऐसा कर सकते है
अपनी IMPORTENT INFORMATION को यहाँ पर स्टोर कर सकते है


इसे इंस्टाल कर की भी जरूरत नहीं क्योकि यहाँ पोर्टेबल है 

Monday, February 15, 2010

ऑनलाइन आपने डाटा , फाइल ,फोटो ,डाक्यूमेंट को स्टोर करे .

ऑनलाइन अपने  डाटा , फाइल ,फोटो ,डाक्यूमेंट को स्टोर करे .

 

आप अपने जीमेल अकाउंट में इन कंटेंट को यहाँ से स्टोर कर सकते है आपके माय कंप्यूटर में एक नया ड्रिवे Gmail Drive के नाम से बन जायेगा बस वह पर अपना ID or PASSWORD दे और डाटा को सिस्टम से कॉपी करके इस Gmail ड्रिवे  में पेस्ट कर दे .
बहुत आसन तरीका फिर आप  दुनिया के किसी भी कोने में अपनी INFORMASTION को एक्सेस कर सकते है,इसके किये आपको इस सॉफ्टवेर की जरूरत होगी ,यहाँ पर क्लिक करे .
AAPKA SAMEER

पॉवर पॉइंट में बनायीं गयी Presentation को किसी भी सिस्टम पर चलाये बिना किसी सॉफ्टवेर की मदत से

पॉवर पॉइंट में बनायीं  गयी  Presentation को किसी भी सिस्टम पर चलाये
बिना किसी सॉफ्टवेर की मदत से.अभी तक हम लोग क्या करते है की पॉवर पॉइंट प को प के फॉर्मेट में सेव केर देते है,इससे होता ये है की हम ऐसे बस पॉवर पॉइंट पर ही युस कर सकते है अथार्त जिस सिस्टम पर पॉवर पॉइंट नहीं है वह पर ये फाइल ओपन नहीं होगी . तो इसके लिए सबसे अच्छा तरीका की आब जब आप फाइल सेव करे तो सेव करते समय Save As Type-Presentation की जगह पर आप नीचे दिए गए Power point Show Option का चयन करे.

अब आप ऐसे किसी भी सिस्टम पर चला सकते है इसके लिए किसी सॉफ्टवेर की जरूरत नहीं है बस Double Click करे और Slide Show Start  हो जायेगा ...
AAPKA SAMEER

फ्री में अपनी वेबसाइट और WEBPAGE बनाये ...

फ्री में अपनी  वेबसाइट और WEBPAGE बनाये ...


वैसे तो बहुत से वेबसाइट ऐसे है जो आपको ऑनलाइन फ्री में वेबसाइट बनाने की सुविधा देती है
मगर फिर भी आप http://www.webs.com/ से आपनी वेबसाइट बना सकते है
इसमें आप बहुत अच्छे तरीके से आपनी साईट डिजाईन केर सकते है ...........
AAPKA SAMEER

Saturday, February 13, 2010

Add virtual recycle bin to Flash / USB drives...


This application indexes your files inside the device and tracks if you delete any of the files. When you delete it places them directly into another folder which acts as recycle bin for your USB drive.  So when you start using it get your drive indexed first to take advantage of the virtual recycle bin.
iBin configuration
iBin configuration
Features :
  • Portable and runs only when you keep this file in the USB drive.
  • Creates a seperate directory called as iBin where all deleted files are kept.
  • Can intercept Windows delete action.
  • You will need to use WIN + Del so that iBin can track what you are deleting.
  • You can undo any delete action.
  • Excellent configuration and dumb management screen which lets users make appropriate choice on how they would like to get their files managed.
  • The manual for iBin is impressive. I would strongly suggest you to have a look ad read it before you start using it.
iBin dump management
iBin dump management
Download iBin

अपने माउस को पैन की तरह इस्तेमाल करें...


अपने माउस को पैन की तरह इस्तेमाल करें. ( Use your mouse like a pen on your computer screen)
माइक्रोसॉफ़्ट की एक सब्सिडियरी कंपनी है सिसइंटरनल (Sysinternal) जिसकी नींव मार्क रसिनोविच (Mark Russinovich) ने 1996 में डाली थी.जुलाई 2006 में माइक्रोसॉफ्ट ने इसे खरीद लिया.इसी कंपनी द्वारा बनाया गया एक सॉफ्टवेयर है जूम-इट. जो प्जेंटेशन करने वालों के लिये बड़े काम की चीज है. मैं भी इसे अक्सर प्रजेंटेशन करते समय इस्तेमाल करता हूँ. आइये इसके बारे में थोड़ा विस्तार से समझते हैं.
सबसे पहले यहां से जूम-इट को डाउनलोड कर लें. यह 74 केबी की एक छोटी से जिप फाइल है. फाइल को अनजिप करें. यह ZoomIt नाम की एक डायरैक्टरी बना देगा. जिसके अन्दर ZoomIt.exe फाइल होगी.उस पर दो बार क्लिक करें. नीचे चित्र के अनुसार स्क्रीन आयेगी पर क्लिक करें.
अब एक ऑप्शन स्क्रीन आयेगी. अपने ऑप्शन सैट करें बस हो गया.
इसको प्रयोग कैसे करें.zoom-it-icon
जूम-इट चालू करने के बाद आपकी सिस्टम ट्रे में के एक कोने में रहता है और यह ज्यादा मेमोरी भी नहीं खाता.

इस सॉफ्टवेयर में तीन छोटी छोटी मगर काम के औजार हैं. 
1. ज़ूम (Zoom) : इसकी सहायता से आप स्क्रीन के किसी भी हिस्से को जूम करते हैं. यह सामान्यत: ctrl+1 पर सैट किया रहता है. आप चाहें तो इसे किसी दूसरी कुंजी पर भी सैट कर सकते हैं. आप ctrl+1 दबायें और आपकी पूरी की पूरी स्क्रीन जूम हो जायेगी.
2. ड्रा (Draw) : इसका सबसे अच्छा और काम का औजार है ड्रा. इसकी सहायता से आप अपने कम्प्यूटर की स्क्रीन पर एक पैन की तरह आराम से लिख सकते हैं. आप स्क्रीन पर अपने पैन की निब का आकार भी 1 से लेकर 9 तक बड़ा सकते हैं. आप अलग अलग रंगों की पैन से भी लिख सकते हैं. इसमें लाल (Red) के लिये ‘r’ , नीले (Blue) के लिये ‘b’ , नारंगी (Orange) के लिये ‘o’ , पीले (Yellow) के लिये ‘y’ , हरे (Green) के लिये ‘g’ दबायें.


यदि आपको स्क्रीन में कुछ टाइप करना हो तो ‘t’ दबायें. अप और डाउन ऐरो को दबाकर आप स्क्रीन पर लिखे जा रहे फॉंट को बड़ा या छोटा भी कर सकते हैं. आप स्क्रीन पर गोला,वर्ग,आयत,दीर्घवृत, तीर का निशान आदि भी बना सकते हैं. स्क्रीन देखें.इसके लिये आपको शिफ्ट , कंट्रोल और टैब कुंजी के साथ करना होता है.



3. ब्रेक टाइमर (Break Timer) : किसी लंबे प्रजेंटेशन में यह बहुत काम की चीज है. मानिये कि आपको दस मिनट का जलपान विराम लेना है. तो बस ctrl+3 या कोई भी कुंजी जो आपने ऑप्शन में सैट की है उसे दबा दें. स्क्रीन पर 10 मिनट की उलटी घड़ी चलने लगी. आप चाहें तो ऐरो की से टाइम घटा बड़ा भी सकते हैं.


यह औजार विंडोज के सभी संस्करणों पर चलता है और यह मुफ्त है.
तो है ना काम का औजार. तो देरी क्या है. करिये इसे डाउनलोड और आजमाकर देखिये

कम्प्यूटर के विभिन्न हार्डवेयर...


कम्प्यूटर के विभिन्न हार्डवेयर :
सीपीयू (CPU) : सी.पी.यू. का अर्थ है सैंट्रल प्रोसेसिंग युनिट यानि ऐसा भाग जिसमें कम्प्यूटर का प्रमुख काम होता है. हिन्दी में इसे केन्द्रीय विश्लेषक इकाई भी कहा जाता है.जैसा इसके नाम से ही स्पष्ट है, यह कम्प्यूटर का वह भाग है, जहां पर कम्प्यूटर प्राप्त सूचनाओं का विश्लेषण करता है.इसे हम कम्प्यूटर का दिल भी कह सकते हैं. कभी कभी सीपीयू को सिर्फ प्रोसेसर या माइक्रोप्रोसेसर ही कहा जाता है.core2extreme_quad_cpu
माइक्रो प्रोसेसर: माइक्रोप्रोसेसर कम्प्यूटर का इलेक्ट्रोनिक भाग है जो हमारे निर्देश तथा प्रोग्राम का पालन करके कार्य सम्पन्न करता है.कम्प्यूटर की गति उसके प्रोसेसर की क्षमता पर ही निर्भर होती है.दुनिया में मुख्यत: दो बड़ी कंपनियां है जो माइक्रोप्रोसेसर का उत्पादन करती हैं. ये हैं इन्टैल (INTEL) और ए.एम. डी.(AMD) इनमें से इन्टैल कंपनी के प्रोसेसर ज्यादा इस्तेमाल किये जाते हैं.प्रत्येक कंपनी प्रोसेसर की तकनीक और उसकी क्षमता के अनुसार उन्हे अलग अलग कोड नाम देती हैं.जैसे इंटेल कंपनी के प्रमुख प्रोसेसर हैं पैन्टियम -1, पैन्टियम -2, पैन्टियम -3, पैन्टियम -4, सैलेरॉन,कोर टू डुयो आदि.उसी तरह ए.एम.डी. कंपनी के प्रमुख प्रोसेसर हैं के-5, के-6, ऐथेलॉन आदि. प्रोसेसर की क्षमता हर्टज में नापी जाती है.
cpu-12201प्रोसेसर कम्प्यूटर की मैमोरी में रखे हुए संदेशों को क्रमबद्ध तरीके से पढता है और फिर उनके अनुसार काम करता है. सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सी.पी.यू.) को पुनः तीन भागों में बांटा जा सकता है
1. कन्ट्रोल यूनिट
2. ए.एल.यू.
3. मैमोरी या स्मृति
कन्ट्रोल यूनिट 
कन्ट्रोल यूनिट कम्प्यूटर की समस्त गतिविधियों को निर्देशित व नियंत्रित करता है. कन्ट्रोल यूनिट का कार्य कम्प्यूटर की इनपुट एवं आउटपुट युक्तियों को भी नियन्त्रण में रखना है. कन्ट्रोल यूनिट के मुख्य कार्य है –
1. सर्वप्रथम इनपुट युक्तियों की सहायता से सूचना/डेटा को कन्ट्रोलर तक लाना.
2. कन्ट्रोलर द्वारा सूचना/डेटा को मैमोरी/स्मृति में उचित स्थान प्रदान करना.
3. स्मृति से सूचना/डेटा को पुनः कन्ट्रोलर में लाना एवं इन्हें ए.एल.यू. में भेजना.
4. ए.एल.यू.से प्राप्त परिणामों को आउटपुट युक्तियों पर भेजना एवं स्मृति में उचित स्थान प्रदान करना.
ए.एल.यू.
ए.एल.यू यानि अर्थमेटिक एण्ड लॉजिकल यूनिट. यह कम्प्यूटर की वह इकाई जहां सभी प्रकार की गणनाएं की जा सकती है, जैसे जोड़ना,घटाना या गुणा-भाग करना. ए.एल.यू कंट्रोल युनिट के निर्देशों पर काम करती है.
मैमोरी/स्मृतिRAM_details
किसी भी निर्देश, सूचना अथवा परिणाम को संचित करके रखना ही स्मृति कहलाता है. कम्प्यूटर के सी.पी.यू. में होने वाली समस्त क्रियायें सर्वप्रथम स्मृति में जाती है. तकनीकी रूप में मेमोरी कम्प्यूटर का संग्रहदानी है. मेमोरी कम्प्यूटर का अत्यधिक महत्वपूर्ण भाग है जहां डाटा, सूचना और प्रोग्राम प्रक्रिया के दौरान स्थित रहते हैं और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल उपलब्ध होते हैं.मैमोरी मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है.
1. रैम (RAM) : रैम यानि रैंडम एक्सैस मैमोरी.यह एक कार्यकारी मैमोरी है यानि यह तभी काम करती है जब आप कम्प्यूटर पर काम कर रहे होते हैं. कम्प्यूटर के बन्द करने पर रैम में संग्रहित सभी सूचनाऐं नष्ट हो जाती हैं. कम्प्यूटर के चालू रहने पर प्रोसेसर रैम में संग्रहित आंकड़ों और सूचनाओं के आधार पर काम करता है. इस मैमोरी पर संग्रहित सूचनाओं को प्रोसेसर पढ़ भी सकता है और उनको परिवर्तित भी कर सकता है.
image2. रौम (ROM) : रौम यानि रीड ऑनली मैमोरी. जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि इस मैमोरी में संग्रहित सूचना को केवल पढ़ा जा सकता है उसे परिवर्तित नहीं किया जा सकता.कम्प्यूटर के बंद होने पर भी रौम में सूचनाऐं संग्रहित रहती हैं नष्ट नहीं होती.
मदरबोर्ड : यह एक तरह से कम्प्यूटर की बुनियाद है.कम्प्यूटर का प्रोसेसर, विभिन्न प्रकार के कार्ड जैसे डिस्प्ले कार्ड, साउंड कार्ड आदि मदरबोर्ड पर ही स्थापित किये जाते हैं.
पैरिफेरल्स : पैरिफैरल्स हार्डवेयर के वह इलेक्ट्रो-मैकनिकल भाग हैं जो सीपीयू में बाहर से जोड़े जाते हैं. ये सीपीयू को प्रोग्राम्ड निर्देश या आंकड़े उपलब्ध कराते हैं और सीपीयू द्वारा प्रोसेस्ड जानकारी को ग्रहण करते हैं. पैरिफैरल्स को भी अलग अलग श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है

Iss se Pehlay ke Yad tu Aye............

HUM BEWAFA HARGIZ NA THE...........

Thursday, February 11, 2010

Hibernate Your System Windows Xp..............


Hey your Windows XP has a very good but hidden feature !

Trick Advantage :
You can leave your work in between and shutdown the PC and resume it next time as it is !
Even I switched off my PC while writing this article and when I reopened it I resumed my article from where i left !


When you want to stop your work and shutdown(Keeping your programs open)
Do The Following :
1. Click start>Turn Off Computer
2. As the Turn Off menu comes up press 'Shift' and 'Stand By' changes to 'Hibernate'
3. Click Hibernate (Shift Kept Pressed)

Your xp will save the work and shutdown !

Now, when you switch it on again it will resume it again !

No loading of windows will take place and you will be resumed to your work as if you had just switched your monitor off and now on again !

Its Amazing !

Wednesday, February 10, 2010

HACK WIN XP ADMIN PASSWORD................

With the following steps you can easily access any win xp password protected user account

The following things are required to be known to hack the system
1)Whether it supports usb pen drive booting Or has a floppy drive.
2)The file system of the drive where windows is installed.
3)The account name which you want to access.

You will have to download these two software to make your pen drive bootable
1)ntfs for dos click here
2)win xp admin account cracker click here

First install ntfs for dos on your computer





2)Select the drive letter of your usb pen drive/floppy drive
3)Click format
3)Now click next

4)If the file system of the drive where win xp is installed is fat32 then click cancel
5)If the file system is ntfs then deselect "create ram drive" and "add check disk command utility"
6)Click next



7)Deselect "add check disk utility" and "add defragment ntfs utility"
8)Now click create floppy

Now you have a bootable pen drive/floppy

Now click on admincracker

1)In Account name type the account name which you want to access.
2)In new password type the new password.
3)Select the drive letter of the pen drive or floppy drive.
4)Click Submit.

Now your pen drive is ready to hack

Now start your target pc and change the boot order from the bios setting so that your floppy or pen drive boots first.

If you have chosen the file system as fat32 then do the following

1)Free dos will ask for date and time just leave it blank and press enter.
2)After that just type hack and press enter.
3)Restart your pc and you are done.
4)Now you can access the account with your own password.

If you have chosen the file system as ntfs then do the following

1)Press enter on the first screen.

2)In the second screen you will be asked whether you are using ntfs4dos for private use just type yes.
2)After that just type hack and press enter.
3)Restart your pc and you are done.
4)Now you can acess the account with your own password.