Pages

Wednesday, December 8, 2010

तकनीक का जादू, अब टेबल बना कम्‍प्‍यूट


आप



ने मोबाइल फोन पर टच स्‍क्रीन इंटरफेस का मजा लिया होगा, टेबलेट पीसी पर फुल टचस्‍क्रीन का इस्‍तेमाल किया होगा, लेकिन क्‍या आप ने कभी किसी टेबल पर टचस्‍क्रीन का मजा लिया हैं, नहीं ना।

जी हां, अब आ गया है एक ऐसा मैजिक टेबल जो आप कम्‍प्‍यूटर, मोबाइल की तरह टचस्‍क्रीन है। तकनीकी कंपनी टच मैजिक्‍स ने अपनी मैजिक टेबल पेश की। जो की 32 इंच की है और फुल टचस्‍क्रीन हैं। इस पर एक साथ कई हाथ काम कर सकते हैं यानी यह है मल्‍टी टचस्‍क्रीन। 

इस मैजिक टेबल पर पूरे तरीके से 40 उंगली एक साथ मल्‍टीटच इनपुट करने में मैजिक टेबल सर्पोट करती है यानी इस पर कम से कम 4 या ज्‍यादा से ज्‍यादा 8 लोग एक साथ ऑपरेट कर सकते हैं।  




अब सर्फेस प्रयोक्ता स्क्रीन के ऊपर दिख रहे चित्रों को ना केवल देख पाएंगे बल्कि महसूस भी कर पाएंगे। 

इस मैजि‍क टेबल का उपयोग किसी बिजनेस मीटिंग में कर सकते हैं, आप इस पर पीडीएफ फाइल पढ़ सकते हैं। इसके अलावा इसमें मनोरंजन के लिए भी काफी चीजें दी गई हैं। इस पर आप संगीत की बेहतरीन कलाएं भी सीख सकते हैं।  

इसे भारत में ही बनाया गया है और इसकी कीमत ढाई लाख रुपए से शुरू होती है।