एचटीसी डिजायर एचडी व जेड
स्मार्टफोन बनाने वाली ताइवान की कंपनी एचटीसी ने अपने लेटेस्ट एंड्रॉयड फोन डिजायर का नया वर्जन 'डिजायर एचडी' और 'जेड' पेश किए हैं। इसके अलावा कंपनी पहली बार सर्विस सेगमेंट में भी आ रही है और उसने htcsense.com के साथ इसकी शुरुआत की है। इस सर्विस की मदद से आप अपने खोए फोन को कंप्यूटर पर मैप में ढूंढ सकते हैं, फोन साइलेंट भी है तो उसकी इमरजेंसी रिंग जोर से बजा सकते हैं, दूर से ही फोन को लॉक कर सकते हैं, रिमोट लोकेशन से कॉल और एसएमएस किसी दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड कर सकते हैं और रिमोट वाइप से डेटा डिलीट कर सकते हैं। एचटीसी डिजायर एचडी में 4.3 इंच की एलसीडी स्क्रीन, एक गीगा हर्ट्ज का प्रोसेसर, 8 मेगापिक्सल कैमरा डबल एलईडी फ्लैश के साथ और एचडी विडियो रिकॉर्डिंग फीचर हैं। एचटीसी डिजायर जेड में 3.7 इंच की टचस्क्रीन के अलावा क्वर्टी की-पैड अलग से दिया गया है, साथ ही सोशल नेटवर्किंग टूल्स पर जोर है। इसके अलावा ऑटो फ्लैश के साथ पांच मेगापिक्सल कैमरा और 800 मेगार्हट्ज का क्वालकॉम प्रोसेसर है। ये दोनों फोन फिलहाल नवेम्बर के आखिर तक यूरोप और एशिया में फिर उसके बाद अमेरिका में आएंगे। कीमत पर अभी कोई संकेत नहीं मिला है।
आभारी NBT
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment