पढ़ने के बाद खुद मिट जाएगा एसएमएस
मोबाइल संदेशों को लेकर मुसीबत झेल चुकीं कई प्रसिद्ध हस्तियों के लिए एक नई प्रौद्योगिकी राहत लेकर आई है। इसमें संक्षिप्त संदेश सेवा (एसएमएस) एक बार पढ़ने के बाद खुद मिट जाएगा। इस नई सेवा का नाम 'सेफ टेक्स्ट' रखा गया है। एक स्थानीय
समाचार पत्र 'टेलीग्राफ' के अनुसार आगिल्वी एडवरटाइजिंग ने यह सेवा विकसित की है। कंपनी का कहना है कि एक दिन हर कोई 'सेफ टेक्स्ट' की सुविधा लेगा। कंपनी अपनी सेवा के साथ यह चेतावनी भी देती है कि उपयोगकर्ता के पास एमएमएस पढ़ने का
सिर्फ एक मौका है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comments:
बहुत बढ़िया प्रस्तुति .......
अच्छी कविता ........
यहाँ भी आये एवं कुछ कहे :-
समझे गायत्री मन्त्र का सही अर्थ
Post a Comment