Pages

Tuesday, September 21, 2010

इंटरनेट एक्सप्लोरर का लेटेस्ट वर्जन

इंटरनेट एक्सप्लोरर का लेटेस्ट वर्जन
माइक्रोसॉफ्ट अपने इंटरनेट एक्सप्लोरर का नया वर्जन आईई 9 ला रही है। 15 सितंबर को इसका टेस्ट बेटा वर्जन लाने का ऐलान किया गया है। कहा जा रहा है कि यह आईई 8 के मुकाबले ज्यादा फास्ट और सेफ होगा। इसके अलावा ग्राफिक डिस्प्ले में भी यह बेहतर रहेगा। माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक अभी मौजूदा ब्राउजर से जब हम किसी वेबसाइट पर जाते हैं तो वह ब्राउजर के बॉक्स में आती है लेकिन आईई 9 बैकग्राउंड में रहेगा और पूरा स्पेस वेबसाइट को देगा। इसमें टेक्स्ट और ग्राफिक्स की रेंडरिंग को सीपीयू के ग्राफिक कार्ड के जरिये किया जाएगा यानी फास्ट स्पीड मिलेगी। माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि दूसरे ब्राउजर के उलट यह उसके ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इंटीग्रेट होगा और बेहतर परफॉर्मेंस देगा। गूगल को टक्कर देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट बिंग सर्च इंजन को भी ज्यादा बेहतर ढंग से इंटीग्रेट करने जा रही है। अभी हम आईई 9 को टेस्ट नहीं कर पाए हैं लेकिन जल्द ही हम इसकी पूरी रिपोर्ट आप तक लाएंगे। आईई का मार्केट शेयर 51 पर्सेंट है, मॉजिला फायरफॉक्स 31 पर्सेंट के साथ दूसरे नंबर का ब्राउजर और 11 पर्सेंट के साथ क्रोम तीसरे नंबर पर है। 
INTERNET EXPLORER 9

आभारी NBT

0 comments: