Pages

Wednesday, December 2, 2009

पेन ड्राइव को बूट एबल विण्डो एक्सपी इंस्टालेशन डिवाइस बनाना

आजकल बाजार में सस्ते व छोटे नेट बुक कंप्यूटर आ रहे है जिन्हें यात्रा के समय लाने ले जाने में ज्यादा सुविधा रहती है इन नेट बुक लेपटोप में सी डी/ डी वी डी रोम नहीं होता अतः जब कभी इनमे ऑपरेटिंग सिस्टम दुबारा इंस्टाल करना पड़े तब बड़ी तकलीफ होती है यही नहीं जिन लेपटोप्स व डेस्कटॉप कंप्यूटर का सी डी / डी वी डी रोम ख़राब होने की स्थिति में विण्डो इंस्टाल करने में बड़ी असुविधा हो जाती है | लेकिन यदि आपके पेन ड्राइव में विण्डो सहेजी हो और पेन ड्राइव से कंप्यूटर को बूट कर यदि विण्डो इंस्टाल हो जाये तो कितनी आसानी हो | पेन ड्राइव को बूट एबल बनाना बहुत आसान है बस आपके पास 1gb का पेन ड्राइव व एक विण्डो एक्सपी की इंस्टालेशन सी डी होनी चाहिए यदि ये दोनों चीजे आपके पास है तो नीचे बताये चरण बद्ध तरीके से आप अपने पेन ड्राइव को बूट एबल विण्डो इंस्टालेशन डिवाइस बना सकते है |
* आपके पास कम से कम 1gb का पेन ड्राइव व विण्डो एक्सपी की इंस्टालेशन सी डी होनी चाहिए |
१- यहाँ चटका लगाकर एक फाइल डाउनलोड करे | इसे अनजिप करे | इस फाइल में दो फोल्डर मिलेंगे
१- Bootsect २ - USB_prep8

२- USB_Prep8 फोल्डर खोलकर उसमे usb_prep8 फाइल पर चटका लगाएं | इस फाइल पर चटका लगते ही एक console window खुलेगी |

३- आगे बढ़ने के लिए की-बोर्ड का कोई भी बटन दबाने को कहा जायेगा अतः कोई भी बटन पर चटका लगा दे | आप जैसे ही किसी बटन पर चटका लगायेंगे PeToUSB नाम की एक विण्डो खुलेगी |

४- इस समय आपका पेन ड्राइव कंप्यूटर में लगा होना चाहिए | इस विण्डो में पेन ड्राइव सलेक्ट करे और उसे फोर्मेट करने के लिए स्टार्ट पर चटका लगा दे |
५- पेन ड्राइव के फोर्मेट पूर्ण होने का सन्देश आने पर ok पर चटका लगा दे | लेकिन ध्यान रहे इस PeTOUSB विण्डो को बंद ना करे |
६- अब विण्डो के स्टार्ट मेनू के Run में जाकर cmd टाईप करें | यह टाईप करते ही एक console window खुलेगी जिसमे आपको डॉस कमांड देते हुए उस फाइल से जो सबसे पहले आपने डाउनलोड कर सहेजी थी के Bootsect फोल्डर में जाना है |
मैंने इसे My Documents से सहेज कर रखा था और निम्न कमांड देते हुए इस फोल्डर को खोला |
७- 1- cd my documents
2- cd flash drive prep
3- cd Bootsect
8- उपरोक्त टाईप करने के बाद आप bootsect.exe /nt52 g: टाईप करे | यहाँ g: आपके पेन ड्राइव का वोल्यूम नाम है यदि आपके पेन ड्राइव का वोल्यूम नाम f , g , या जो भी हो वह g: की जगह टाईप करे |
९- bootsect.exe /nt52 g: टाईप करने के बाद Bootcode update होने का सन्देश दिखाई देता है तब इस console window को बंद करदे | ( लेकिन सबसे पहले खुली console window को कदापि बंद ना करे )
१०- अब PeToUSB विण्डो को भी बंद करदे लेकिन ध्यान रहे सबसे पहले खुली कंसोल विण्डो अब भी खुली रखनी है |
११- जैसे ही PeToUSB विण्डो को बंद करेंगे पहले से खुली कंसोल विण्डो में एक लिस्ट दिखाई देगी जिसमे चुनने के लिए 8 आप्शन दिखाई देंगे |
१२- सबसे पहले इस कंसोल विण्डो में दिखाई सूचि के आप्शन से 0 सलेक्ट करने के लिए 0 टाईप कर एन्टर बटन दबाए उसके बाद 1 लिखकर फिर एन्टर बटन पर चटका लगाएं तुंरत एक विण्डो खुलेगी जिसमे सी डी /डी वी डी रोम सलेक्ट कर ok पर चटका लगाएं ( ध्यान रहे इस वक्त आपके सी डी / डी वी डी रोम में विण्डो एक्सपी की इंस्टालेशन सी डी होनी चाहिए )|

१३- अब 2 सलेक्ट करते हुए 2 टाईप कर एन्टर पर चटका लगाये और उसके बाद एक वर्चुअल ड्राइव का नाम देने के लिए x टाईप करे |
१४- अब 3 टाईप करे व usb drive का नाम जैसे g , f ,h जो भी आपके usb drive का नाम हो उसे लिखे |
१५- अब 4 टाईप कर एन्टर बटन दबाएँ व आगे मिलने वाले निर्देशों का पालन करते जाए |



लगभग १५ से २० मिनट तक इंतजार करे बीच बीच में देखते जाए कुछ निर्देश मिलेंगे जैसे आगे बढ़ने के लिए कोई बटन दबाएँ आदि आदि | इस प्रक्रिया के पूर्ण होते ही आपका पेन ड्राइव विण्डो इंस्टालेशन के लिए तैयार हो जायेगा | इसे जांचने के लिए कंप्यूटर की बायोस सेटिंग में पहला बूट डिवाइस usb को कर दे व कंप्यूटर रिस्टार्ट करे आपका कंप्यूटर पेन ड्राइव से बूट होगा | ;;

0 comments: