बहु-प्रतीक्षित सैटलाईट आधारित भारतीय पोर्टल "भुवन" लॉन्च हो गया है जोकि "गूगल अर्थ" की बादशाहत को चुनौती देने के लिए तैयार है जैसा की पता है कि यह पुर्णतः स्वदेशी तकनीक पर आधारित है अतः हम्हें इस पर गर्व है
हमारे "भुवन" में जूम करने की क्षमता लगभग 10 मी० तक है जबकि "गूगल अर्थ" की २०० मी० तथा विकिमेपिया की ५० मी०
लेकिन ये सिर्फ भारत की सीमा के अन्दर ही काम करेगा भुवन के जरिये आप कई सारी जानकारी आप ले सकते है जोकि "गूगल अर्थ" या "विकिमेपिया " से नहीं मिल सकती है अभी ये "बीटा" स्टेज में है अतः इसमे कुछ कमियां भी है जिसका फीडबेक आप दर्ज करा सकते है यह प्रोजेक्ट जाने माने वैज्ञानिक विक्रम साराभाई की 90 वीं जन्मतिथि पर १२ अगस्त को लॉन्च की गयी
आईये देखते है की हमारा "भुवन" "गूगल अर्थ" से कैसे भिन्न है
१) गूगल अर्थ की अधिकतम जूम क्षमता २०० मी जबकि हमारे "भुवन " की १० मी०
२) गूगल अर्थ सिंगल लेयर पर आधारित है , जबकि हमारा "भुवन" मल्टी लेयर पर
३)गूगल अर्थ औसतन ४ साल बाद अपडेट होता है ,जबकि "भुवन" को हर साल अपडेट करने की योजना है
४) गूगल अर्थ कॉमर्शियल तथा अंतरराष्ट्रीय उपग्रह से काम करता है, जबकि हमारा "भुवन" बिलकुल भारतीय है
"भुवन" को इस्तेमाल के लिए आप इस साईट पर रजिस्टर कीजिये :
http://www.bhuvan.nrsc.gov.in/
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment