Pages

Wednesday, December 2, 2009

ऑफ़लाइन लीजिये ऑनलाइन का मज़ा...

जी हाँ अगर आपका नेट डिसकनेक्ट हो जाये फिर भी आप ऑनलाइन की तरह ही नेट सर्फिंग कर सकते है इसके लिए आप जब ऑनलाइन हों तब अपनी मनपसंद वेब साईट को रिकॉर्ड करना होगा ! रिकॉर्ड करने के लिए कई सारे सॉफ्टवेर आजकल मौजूद है मैं उनमे से कुछ आज बता रहा हूँ :१) Surfonline: इस सॉफ्टवेर की मदद से आप कोई भी वेब- साईट को डायरेक्ट अपने हार्ड डिस्क में सेव कर सकते है तथा ऑफलाइन होने पर ऑनलाइन की तरह वेब-साईट को सर्फ़ कर सकते है ये सॉफ्टवेर आपको 30 दिन के फ्री ट्राइल पर मिल जायेगा २) BackStreet Browser 3.1: इसी तरह का और सॉफ्टवेर है , BackStreet Browser 3.1 जो आपको फ्री में डाउनलोड करने के लिए मिल जायेगा साथ ही ये फास्ट स्पीड भी है !३) HTTrack: HTTrack एक और फ्री और जबर्दस्त ऑफलाइन ब्राउजर है तो आजमा का देखिये किसी एक को

0 comments: