Pages

Wednesday, December 2, 2009

पेन ड्राइव से कैसे करें पीसी लॉक

जी हाँ पीसी को लाक करने के लिए आप अपने पेन ड्राइव या किसी दुसरे यूएसबी ड्राइव को एक स्मार्टकार्ड की तरह यूज कर सकते है यानि की जब आप पेन-ड्राइव लगायें तब पीसी अनलाक हो जाये, जैसे ही पेनड्राइव निकाले पीसी लॉक हो जाये इसके कई फायेदे हो सकते है ,जैसे कि पीसी को किसी अनऔथराईज एक्सेस से बचाया जा सकता है क्योंकि पीसी लाक करने का साधारण तरीका यानि Ctrl+Alt+Del सुरक्षा की द्रष्टी से ज्यादा कारगर नहीं है

तो अपने पेन-ड्राइव को स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए आपको एक सोफ्टवेयर Predator डाउनलोड करना पड़ेगा जोकि बिलकुल फ्री है ये सोफ्टवेयर Ctrl+Alt+Del का बेहतर विकल्प हो सकता है इसके द्वारा लाक पीसी के किबोर्ड तथा माउस दोनों एकदम निष्क्रिय हो जायेंगे और तो और अगर कोई आपके पीसी को खोलने की कोसिस करेगा तो वो उसे रिकॉर्ड करता रहेगा , तथा तीसरे या उसके अधिक प्रयास पर वार्निंग साउंड भी करेगा
तो है ना बढ़िया .....

Download Predator

0 comments: