बीना इन्टरनेट कनेक्शन के साईट को एक्सेस करना
जी हाँ अगर आपका नेट डिसकनेक्ट हो जाये फिर भी आप ऑनलाइन की तरह ही नेट सर्फिंग कर सकते है |इसके लिए आप जब ऑनलाइन हों तब अपनी मनपसंद वेब साईट को रिकॉर्ड करना होगा ! रिकॉर्ड करने के लिए कई सारे सॉफ्टवेर आजकल मौजूद है | मैं उनमे से कुछ आज बता रहा हूँ :
१) Surfonline: इस सॉफ्टवेर की मदद से आप कोई भी वेब- साईट को डायरेक्ट अपने हार्ड डिस्क में सेव कर सकते है तथा ऑफलाइन होने पर ऑनलाइन की तरह वेब-साईट को सर्फ़ कर सकते है | ये सॉफ्टवेर आपको 30 दिन के फ्री ट्राइल पर मिल जायेगा |
२) BackStreet Browser 3.1: इसी तरह का और सॉफ्टवेर है , BackStreet Browser 3.1 जो आपको फ्री में डाउनलोड करने के लिए मिल जायेगा | साथ ही ये फास्ट स्पीड भी है !
३) HTTrack: HTTrack एक और फ्री और जबर्दस्त ऑफलाइन ब्राउजर है |
तो आजमा का देखिये आपका समीर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment