Pages

Wednesday, December 2, 2009

अपने यूएसबी डिवाईस को सुदूर बैठकर यूज करें ...




आप अपना यूएसबी डिवाईस दूर बैठे ही यूज कर सकते है हाँ अगर आपने अपना पेन-ड्राइव या कोई दूसरा यूएसबी डिवाईस अपने घर वाले पीसी पर लगा रखा है , उसे आप ऑफिस में या किसी सायबर कैफे में बैठकर एक्सेस कर सकते है बिलकुल वैसे ही ,जैसे की वो आपके पीसी में लगा हो इसके लिए आपको एक सोफ्टवेयर डाउनलोड करना पड़ेगा जिसका नाम है :USB Device Share
सबसे पहले आप जहाँ अपना डिवाईस लगायेगे,यानि जिस पीसी में आपका यूएसबी डिवाईस लगा होगा, उस पीसी पर आप USBDeviceShare-server को इंस्टाल कीजिये





उसके बाद आप जहाँ से यूएसबी डिवाईस एक्सेस करेंगे,उस पीसी पर USB Device Share Client डाउनलोड कीजिये


अब देखते है इसके फायदा और नुकसान :१.अपना पेन-ड्राइव, स्केनर, प्रिंटर,आदि का कहीं से भी यूज कर सकते है ,यानि सब कुछ हमेशा मुठ्ठी में २. इसे यूज करके, किसी आरगेनाइजेशन या कंपनी में किसी मंहगे यूएसबी डिवाईस को एक जगह लगाकर , सभी यूजर्स को एक्सेस करा सकते है ३.ज्यादातर सभी यूएसबी डिवाईस को सपोर्ट करता है
तो अब देखिये, और बताईये कि कितना लाभकारी साबित हो रहा है

0 comments: