Pages

Thursday, December 3, 2009

अपने कंप्युटर को सर्वर मे बदलें(पार्ट 2) – Mysql – Php कैसे चलाएं

मैने पिछले पोस्ट मे बताया था की कैसे XAMPP ईंस्टाल करते हैं और अब MySQL, डाटाबेस बनाना और उसका प्रयोग कैसे करना है वो बताने जा रहा हूं।

पहले “XAMPP Control Panel” को ओपन करें और Apache के साईड मे Modules लिखा होगा उसके निचे Svc लिखा होगा उसपर क्लिक कर के ओके करना है। फिर अपाची को स्टार्ट करना है और MySQL को भी।

स्क्रिन साट:

अब अपना ब्राउजर खोलीये और उसमे localhost टाईप कर के एन्टर दबा दें।

अगर आपको xampp का पेज दिखता है तो ठिक है फिर आप
ये लिंक अपने ब्राउजर मे खोलीये

http://localhost/security/xamppsecurity.php

अब उसमे आपको MySQL SuperUser: का पास्वर्ड सेट करना है।
New password: root
Repeat the new password: root


screenshot:

अब अगर आप पास्वर्ड मे root डालते हैं तो आपका

MySQL का यूजर नेम ये होगा
Username: root
Password: root

अब आपको अपने Xampp डायरेक्ट्री को पास्वर्ड प्रोटेक्टेड बनाना है।
XAMPP DIRECTORY PROTECTION (.htaccess)

उसमे भी पास्वर्ड डाल दें।

अब आपका phpMyAdmin पास्वर्ड प्रोटेक्टेड हो गया है।

MySQL कैसे बनाएं?
यहां http://localhost/phpmyadmin/ पर जा कर अपना username और paasword डाल के लागईन कर लें।

username: root और वही पास्वर्ड डालें जो आपने सेट किया था।

अब लागईन होने के बाद Create New Database मे कोई नाम डालीये जैसे मै Sameer डाल रहा हूं।
और अब Create पर क्लिक कर दें।
Screen:

अब आपने MySQL का एकाऊंट भी बना लिया है और डाटाबेस भी।

तो अब आप कोई भी स्क्रिप्ट ईन्स्टाल कर सकते हैं।

आपका एकाऊंट एसा होगा।
host: localhost
user: root
pass: root
database: sameer

अब आप स्क्रिप्ट कहां डाल सकते हैं, फाईल कहां डालेंगे?
अपने कंप्युटर मे जहां पर भी आपने अपना xampp डाला होगा उसमे जाएं। जैसे मैने यहां डाला है C:\server मे और आपको जाना है htdocs फ़ोल्डर मे। जैसे मै यहां जाउंगा। C:\server\xampp\htdocs और ईस फोल्डर मे जो भी हो उसे डिलीट कर दें और उसमे आप अपना फाईल, स्क्रिप्ट डाल कर चलाईये।

index.php या index.html डालेंगे तो ब्राउजर मे http://localhost खोलने पर सिधे आपका index पेज दिखेगा

0 comments: