Pages

Tuesday, October 26, 2010

अब मोबाइल रिमोट कंट्रोल से चलेगा

अपने स्मार्टफोन को आप जल्द ही अब रिमोट के जरिए संचालित कर पाएंगे। सोनी एरिक्सन के एक ब्लूटूथ टच डिस्प्ले से यह संभव हो गया है।



 

कुल 1.3 इंच लंबा और 15 ग्राम का ‘लाइव व्यू’ नामक ओएलईडी मॉनीटर आवाज की पहचान करने में सक्षम है। यह म्यूजिक प्लेयर और अन्य एप्लीकेशन संचालित करने में सक्षम है। इसमें कॉलर आईडी सेवा उपलब्ध है और यह ट्विटर और फेसबुक के अपडेट दिखा सकता है।

यह रिमोट कंट्रोल सोनी एरिक्शन के एक्सपेरिया श्रृंखला के फोन सहित सैमसंग गैलेक्सी एस और एचटीसी डिजायर जैसे एंड्रायड फोन के लिए उपयोग किया जा रहा है। ‘लाइव व्यू’ इस साल के अंत तक बाजार में उपलब्ध होने की उम्मीद है।

0 comments: