Pages

Friday, October 29, 2010

चीन ने सबसे तेज सुपर कम्प्‍यूटर बनाया

चीन के वैज्ञानिकों ने अमेरिका को पीछे छोड़ते हु़ए विश्व का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर बनाने का दावा किया है।

समाचार पत्र न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक चीन में बने इस तिआन्हे-1ए सुपर कम्प्यूटर की क्षमता अमेरिका के टेन्नेसी की प्रयोगशाला में मौजूद सुपर कम्प्यूटर से 1.4 गुना अधिक है।


सुपर कम्प्यूटर की रैंकिंग को निर्धारित करने वाले टेन्नेसी स्थित प्रयोगशाला के कम्प्यूटर वैज्ञानिक जैक डोंगरा ने कहा है कि चीन द्वारा बनाया गया यह कम्प्यूटर शीर्ष स्थान पर रहने का हकदार है।

0 comments: