Pages

Tuesday, October 26, 2010

अब प्रिंटर के लिए कम्प्यूटर की जरूरत नहीं देखिये सब कुछ संभव है आज ..

उन लोगों के लिए अच्छी खबर है, जो अपने दफ्तर से दूर काम कर रहे हैं। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एचपी ने नए रेंज में एक ऐसा प्रिंटर बनाया है, जिसे मोबाइल फोन से सीधे जोड़कर और दूर से प्रिंट लिया जा सकेगा।

इस नए ई-प्रिंट तकनीकी से दूर से ही मोबाइल फोन से ई-मेल के जरिए तुरंत प्रिंट निकाला जा सकता है।

कंपनी ने इसके साथ ही ‘ऑल इन वन’ की तर्ज पर फोटोस्मार्ट ई-स्टेशन प्रिंटर भी तैयार किया है। जिसमें टच स्क्रीन की सुविधा मौजूद है।



नए प्रिंटर से हालांकि वेबसाइट के पृष्टों का प्रिंट नहीं लिया सकता है। इसे केवल मोबाइल फोन से ही इस्तेमाल किया जा सकता है।
बाजार में इसकी कीमत 99 पाउंड से शुरू हो रही है। ई-स्टेशन प्रिंटर का दाम 250 पाउंड, जबकि बहुपयोगी ‘ऑल इन वन’ प्रिंटर की कीमत 380 पाउंड है।

2 comments:

डॉ. मोनिका शर्मा said...

achhi jankari di hai.... Sameer... dhanywad

डॉ रजनी मल्होत्रा नैय्यर (लारा) said...

smeer ji bahut 2 sukriya aisi naveen jankari se rubaru krane ke liye,, ye naveen takniki yun hi hmare ziwan ko aur sugam bnaye ........