स्मार्टफोन एक प्रकार का मोबाइल फोन है जिसमें उच्चस्तरीय क्षमता, कंप्यूटर-जैसी कार्यप्रणाली मौजूद होती है. हालांकि स्मार्टफोन की उद्योग मान्य परिभाषा नहीं दी जा सकी है.कुछ लोगों के मुताबिक, स्मार्टफोन पूर्णत: ओपरेटिंग सिस्टम पर चलती है. जब अन्य लोग लोग इसे इसे ईमेल, इंटरनेट, ई-बुक रीडर जैसी सुविधाओं वाला फोन मानते हैं, जिसमें उच्च-स्तरीय की-बोर्ड होते हैं. दूसरे शब्दों में एक फोन जो छोटे कंप्यूटर जैसा कार्य करे..
आप जब भी मोबाइल खरीदने जाते होंगे तो स्मार्टफोन शब्द जरूर सुनते होंगे। दरअसल, स्मार्टफोन से मतलब उन फोन से हैं जो पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित होते हैं और किसी ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे विंडोज या किसी दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम से चलते हैं। इस फोन में ईमेल, इंटरनेट, ई-बुक रीडर, वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद होती है, जो आज के आधुनिक युग में हर व्यक्ति की जरुरत बनती जा रही है। इस तरह के हैंडसेट्स में वे सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद होती हैं, जो एक कंप्यूटर में होती है। साधारण हैंडसेट में ये तकनीक नहीं होती है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में ब्लूटूथ और इंफ्रारेड तकनीक भी इंस्टॉल होती है जिसकी मदद से कोई भी डाटा फ्री में ट्रांसफर किया जा सकता है। मौजूदा कंप्टीशन के दौर में स्मार्टफोन की चाहत दिनों दिन बढती जा रही है जिसके कारण कंपनियां रोज नए स्मार्टफोन बाजार में उतार रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment