Pages

Monday, October 25, 2010

आईफोन और आईपैड का मिश्रण है ‘मैकबुक एयर’

आईफोन और आईपैड का मिश्रण है ‘मैकबुक एयर’


जहां तकनीकी कंपनियां धड़ाधड़ टैबलेट कम्प्यूटर पेश करने में लगी हैं वहीं कैलिफॉर्निया की दिग्गज कंपनी एप्पल ने पेश किया अब तक का सबसे पतला और सबसे हल्का लैपटॉप ‘मैकबुक एयर-3.1’। दरअसल ये एक नोटबुक है जो एप्पल के ही ऑपरेटिंग सिस्टम ‘मैक ओएक्स’ पर काम करेगी। ये नोटबुक आईपैड और आईफोन का मिश्रण कही जा सकती है। एप्पल का मैकबुक एयर दो आकार में उपलब्ध रहेगा। 11 इंच की स्क्रीन वाले मैकबुक एयर की कीमत करीब 70 हजार रुपए हैं वहीं 13 इंच की स्क्रीन वाले दूसरे लैपटॉप की कीमत करीब 99 हजार रुपए रहेगी। दोनों ही अलग-अलग मेमोरी क्षमता में मिलेंगे जैसा कि एप्पल के उत्पाद मिलते हैं।