Pages

Friday, October 29, 2010

अब मोबाइल से होने वाले विकिरण का खतरा नहीं

इजरायल की एक कम्पनी ने एक ऐसी स्टिक-ऑन-फिल्म (चिपकने वाली परत) का आविष्कार किया है, जो मोबाइल फोन धारकों को उससे होने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक विकिरण से बचाएगा।



समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक वाइज इन्वायरोमेंट नाम की इस कम्पनी ने अपने इस खास उत्पाद को ‘सेल ला वेई रेडिएशन प्रोटेक्टर’ नाम दिया है।




इस पतली सी परत को मोबाइल फोन के दोनों ओर चिपका दिया जाता है, जिसके बाद यह फोन से निकलने वाले 98 फीसदी विकिरण को रोक देता है।

विकिरण से बचाने वाली इस परत की कीमत 47 डॉलर तय की गई है। कम्पनी का दावा है कि इसकी सबसे खास विशेषता यह है कि यह मोबाइल एन्टिना से निकलने वाले विकिरण को फोन का उपयोग करने वाले के शरीर तक नहीं पहुंचने देती।

0 comments: