गूगल ने मोबाइल फोन से ईमेल भेजने को और आसान बना दिया है। कंपनी के नए मोबाइल नेक्सस वन इसमें ईमेल भेजने के लिए कीपैड से माथापच्ची करने की जरूरत नहीं है बस आप बोलिए और फोन उसको ईमेल के रूप में टाइप कर देगा।
दुनिया की इस प्रमुख इंटरनेट कंपनी ने अपना बहुप्रतीक्षित मोबाइल फोन 'नेक्सस वन' पेश करते हुए खुदरा कारोबार में भी कदम रखा है। गूगल के सॉफ्टवेयर एंड्राइड 2.1 से लैस इस टचस्क्रीन मोबाइल का हार्डवेयर एचटीसी ने बनाया है।
कंपनी ने अपने इस नए उत्पाद को 'सुपरफोन' कहा है। इसकी खासियतों में वॉइस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी भी है। इसके तहत अगर आप ईमेल भेजना चाहते हैं तो बस बोलिए और मोबाइल उसे टाइप कर देगा।
एचटीसी कारपोरेशन के सीईओ पीटर चोउ ने इस फोन को डिजाइन तथा अन्वेषण का अद्भुत मेल करार दिया है।
इस फोन की टचस्क्रीन 3.7 इंच की है और इसमें एक गीगा हट्र्ज क्वालकाम का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है जो अपने आप में रिकार्ड है।
गूगल इस पेशकश के साथ ही मोबाइल हैंडसेट के खुदरा कारोबार में भी उतरी है। कंपनी इस फोन को अपने वेबस्टोर के माध्यम से बेचेगी। मोबाइल की अन्य खासियतों में पांच मेगापिक्सल का कैमरा, 512 एमबी की रैम, 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी शामिल है।
अमेरिकी बाजार में इस फोन की कीमत 179 डालर से 529 डालर रखी गई है। शुरू में इस फोन को अमेरिका के अलावा ब्रिटेन, सिंगापुर तथा हांगकांग में बेचा जाएगा।
गूगल का कहना है कि अन्य दूरसंचार कंपनियों के साथ बाद में इसे अन्य देशों में बेचा जाएगा।
0 comments:
Post a Comment