Pages

Thursday, December 31, 2009

वायरस द्वारा बंद की गयी सुविधाओ को फिर शुरू करें

वायरस या स्पाईवेयर द्वारा बंद कर दी गई विंडोज की सुविधाओ जैसे Task Manager, Regedit, Control Panel, Folder Option आदि को सिर्फ एक क्लिक करके फिर से शुरू कर सकते है ।



DOWNLOAD HERE:-

MY FAVORITES VEDIO SONG'S

MY FAVORITES SONG'S:-


ZINDGI KA SAFAR HAI YE KAISA SAFAR

























Wednesday, December 30, 2009

DESKTOP KO LOCK KIGIYE TAKI KOI AAPKE........

आपने डेस्कटॉप को लॉक किगिए . ताकि कोई उस पर काम ना कर सके आपकी बिना एजाजत के.
yaha se download kare:-

Tuesday, December 29, 2009

MP3 SONG RIGNTONE KI VOICE ME INPROVEMENT KERNA

एक और mp3 टूल आपके गानों और आवाजों को बेहतर बनाने के लिए




इस औजार से आप Volume, Bass, instrument Boost को घटा बढाकर आपने संगीत को बेहतर कर सकते हैं ।

सेटींग कीजिये और अपनी mp3 या अन्य फाइल को पकड़कर इसके विंडो में डाल दीजिये आपकी सेटिंग के अनुसार नयी फाइल आपके उसी फोल्डर में बन जायेगी ।
DOWNLOAD HERE

E-mail भेजें, साथ में सारे contact ID नहीं show kiye jaye agar aisa krna hai to is tarah kare

दीपावली पर अपने दोस्तों को ई-मेल तो आप भेज ही रहे होंगे। दस, बीस या शायद सौ को एक ही संदेश। पर क्या आपको पता है कि जब आप एक साथ एक ही संदेश अनेक लोगों को भेजते हैं तो सभी के मेल-आईडी सभी के पास पहुंच जाते हैं

आपके पास भी इसी तरह की ई-मेल आती होंगी, जिसमें किसी इनाम, दैवीय चमत्कार के कारण ई-मेल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक फॉरवर्ड करने को कहा जाता है। ऐसी ही एक मेल की बानगी देखिए-




इस मेल के साथ मुझे 1000 से ज्यादा ई-मेल आईडी चस्पा मिले।



मतलब इन पतों पर यह मेल भेजी जा चुकी है और अब आगे जिसके पास भी यह मेल जाएगी, उसके पास ये पते आसानी से पहुंच जाएंगे। अब यदि यह मेल किसी स्पैमर यानी प्रचार वाली मेल भेजने वाली कंपनी के पास पहुंच गई तो इन सभी पतों पर स्पैम या जंक मेल आने लगेगी। तो दोस्तो, आप एहतियात बरतिए। जब भी कोई ग्रुप मेल भेजनी हो तो बस यह आसान सा तरीका अपनाइए। मेल भी एक बार में सब तक पहुंच जाएगी और पते भी गोपनीय रहेंगे।

तरीका है- To के आगे बॉक्स में अपना ही पता लिखिए। उसके बाद Add cc को छोड़ कर Add bcc पर क्लिक कीजिए।



अब इस बॉक्स में सभी पते (बीच में अल्पविराम {,}) के साथ भर दीजिए। कुछ इस तरह-



अब आप इस मेल को सेंड कर दीजिए। सभी के पास मेल पहुंचेगी और भेजने वाले और पाने वाले के रूप में केवल आपका ही ई-मेल पता प्रदर्शित होगा। यानी आपने न तो अपने साथियों को यह पता चलने दिया कि यह संदेश आप किस-किस को भेज रहे हैं और न ही आपने उनके पतों को किसी खतरे में डाला। मैं हमेशा ग्रुप मेल इसी तरह करता हूं (जब तक यह पेशेवर न हो और सभी को यह पता चलना जरूरी नहीं हो कि इसकी प्रति किसे भेजी गई), आप चाहें तो इस ब्लॉग को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वादा है कि आपका पता किसी के पास नहीं जाएगा और न ही कोई अनचाही मेल आपके पास आएगी।

Monday, December 28, 2009

FREE IMAGE HOSTING SITE..................

List of Free Image Hosting Sites,as we have been using many free image hosting sites like photobucket,picasa,imaghack,flickr and many more to upload our pictures to them all these sites are provide free hosting of our images but they dont provide unlimited space and bandwidth,so i would like to share some sites with you so as to meet your needs or can distribute your bandwidth and space on other sites.

First of all the highly used sites are:-

Photobucket
Picasaweb
Imageshack
Flickr




More Free Image Hosting Sites:-

4FreeImageHost
Alkaspace
Allyoucanupload
BagThatPic
BlogPulp
DropFiles
EasyPics
ElectronicFiles
ezyPhotoShare
Forumsigs
FreeFileHosting
FreeImageHome
FreeImageHost
FreeImageHosting
FreeMyImage
FreeShare
Hostforpic
i-ImageHost
Image4you
ImageBeaver
ImageCabin
ImageCave
ImageCloset
ImageDip
ImageDoll
ImageGrip
ImageHigh
ImageHostFree
ImageOx
ImageUpload
ImageUploads
ImageVenue
ImageViper
Img4Free
ImgFreeHost
Imgjax
imgPire
ImgSync
ImgUpp
InstantImageHosting
iWebPhoto
KeepMyFile
LargeImageHost
MiamiHost
myNetImages
Myonlineimages
Mypicshare
pHosted
PhotoAmp
PhotoCrib
PhotoJerk
Photolinko
PhotoPeg
Photoserver
Picburst
picLynk
PicTiger
PictureRack
Piczs
Pixloads
PixUpload
PostThatPic
Prntscrn
ProPhotoHost
Ruid
Sourimage
Superfilehosting
Supload
TheImageHosting
TheImagePlace
ThePixPlace
TurboImageHost
Tinypic
Upithere
Upload2
Uploadhouse
UploadYourImages
Village Photos
Warst
Ximages
Xs.to
Yoxio

BINA KISI BHI SOFTWARE KI MADAT SE KISI BHI SITE KO DEKHNE SE ROKIYE....

KISI BHI UNWANTED SITE KO AAPNE SYSTEM PER OPEN SE IS TARAH ROK SAKTE HAI........
How To Block Any Website Without Any Softwares,ya friend you can block any website in your computer from being run without use of any software.As you would have seen in office computers that some sites are blocked and you cant access them,but various methods are used to block them.Some are blocked with the browser settings some with network settings in local area network and some with the trick i am talking about below,But every trick can be broken to use it also.So dont worry you will get everything here.

Block webSites without any Softwares

Steps

1] Browse C:\WINDOWS\system32\drivers\etc
2] Find the file named "HOSTS"
3] Open it in notepad
4] Under "127.0.0.1 localhost" Add 127.0.0.2 www.orkut.com ,
and that site will no longer be accessable.
5] Done!

example :

127.0.0.1 localhost
127.0.0.2 www.orkut.com

- www.orkut.com is now unaccessable


For every site after that you want to add,
just add "1" to the last number in the internal ip (127.0.0.2) and
then the addy like before.

To add more sites like this
127.0.0.3 www.yahoo.com
127.0.0.4 www.msn.com
127.0.0.5 www.google.com

ONLINE FREE SMS SITE:-

NET PER AISE BAHUT SI WEBSITE HAI JINKE THROUGH AAP FREE ME KISI BHI MOBILE PER SMS KER SAKTE HAI.
KUCH SITE KE NAAM IS TARAH HAI.....

www.160by2.com/
www.way2sms.com/
www.youmint.com/
www.smsgupshup.com/
www.freesms.com
www.yakedi.com/
www.freebiesms.co.uk/
www.text4free.net/
www.free--sms.com/

best site :-
http://sms7.in/
EK BAAR ME 400 CHARACTER TAK AAP BHEJ SAKTE HAI.

Sunday, December 27, 2009

MOBILE MEMORY CARD OR COMPUTER SE PARMANENTLY DELETE HUYE PHOTO KO RECOVER KARE

YE BAHUT EK CHOTA SA SOFTWARE JISSE AAP AAPNE MOBILE SE PARMANENTLY DELETE HUE PHOTO KO AAP RECOVER KER SAKTE HAI. KOI PROBLEM NAHI



DOWNLOAD YAHA SE KARE-

Sunday, December 20, 2009

Friday, December 18, 2009

Aab vedio Buffering ki koyi Pareshani nahi........

aap ager youtube per koi vedio dhekte hai or waha per aapko bahut pareshani aa rahi hai to aab aap is software ko use karke buffering ki pareshani se bach sakte hai.
aaram se vedio ko online dheke or Enjoy kare...

DOWNLOAD HERE:-

Thursday, December 17, 2009

Aapne Photo ko Ek Naya Look dena Chahte hai







DOWNLOAD HERE:-
Aap aapne photo ko bahut hi good looking banana chahte hai to iss software ka use kare.

Monday, December 14, 2009

Portable I Screen Recorder


Portable i Screen Recorder is a powerful, yet full-featured screen record tool that allows you to easily capture and annotate anything on the screen including windows, objects, menus, full screen, rectangular/freehand regions and even scrolling windows/web pages, and save the images in BMP or JPG formats. It also allows you to capture video or image from DV and TV Tuner, and Other Device, and browse or edit recorded media films...





DOWNLOAD HERE:-

PowerPoint की फाइल को वीडियो में बदलना

आप पॉवर पॉइंट की PRESENTATION को किसी भी मल्तिमेडिया मोबाइल पर चलाना चाहे या फ़िर सीडी प्लेयर पर चलाना चाहे तो इस सॉफ्टवेर के ऐसा कर सकते है। आर्थात हम पॉवर की फाइल को वीडियो में बदल सकते है.
















डाउनलोड हियर

Sunday, December 6, 2009

आप आपने मोबाइल पर IMAP सर्वर के द्वारा मेल डाउनलोड. कर सकते है.

WHAT IS IMAP-
IMAP, या इंटरनेट का संदेश एक्सेस प्रोटोकॉल, आपके कंप्यूटर पर है जीमेल सर्वर से आपको डाउनलोड संदेश देता है ताकि आप माइक्रोसॉफ़्ट आउटलुक एक्सप्रेस या मेल एप्पल, यहाँ तक कि जब आप इंटरनेट से कनेक्ट न हो तब भी मेल का उपयोग कर सकते हैं.

IMAP मेल ग्राहकों के बीच लगातार संपर्क बनाता है डेस्कटॉप (और / या मोबाइल) और जीमेल।

To configure IMAP for your Symbian S60 device, just follow these steps:

  1. Enable IMAP in your Gmail settings.
  2. Select 'Messaging' > 'Options' > 'Settings' > 'E-mail' > 'Mailboxes.'
  3. If you have never set up email on your phone before, select 'Yes' to define a new mailbox. If you already have other mailboxes, select 'Options' and then 'New mailbox.'
  4. Select 'Start' to begin the setup wizard.
  5. Select 'IMAP4' and then 'Next.'
  6. Enter your full email address (including '@gmail.com') as the email address and select 'Next.' Google Apps users, enter your full address in the format 'username@your_domain.com.'
  7. Enter 'imap.gmail.com' as the incoming mail server and select 'Next.'
  8. Enter 'smtp.gmail.com' as the outgoing mail server and select 'Next.'
  9. Select the appropriate access point and then 'Next.'
  10. Enter a descriptive name for the email account mailbox name.
  11. Once your mailbox is set up, select it from the email mailbox settings screen.
  12. Select 'Connection settings' > 'Incoming e-mail.'
  13. Enter your address (including '@gmail.com' or '@your_domain.com') and password.
  14. Select 'SSL/TLS' for your security (ports) and define your port as '993.'
  15. Select 'Back.'
  16. Select 'Outgoing e-mail.'
  17. Enter your email address (including '@gmail.com' or '@your_domain.com') and password.
  18. Select 'StartTLS' for your security (ports) and define your port as '587.'
  19. Select 'Back' and change any other settings according to your preferences.
  20. Check our recommended client settings, and adjust your client's settings as needed.



अगर आप चाहते है की आपको एक मेल एक साथ दो एड्रेस पर मिले

आप एक e-मेल को एक साथ दो एड्रेस पर पाना चाहते है तो बहुत सिंपल तरीका ....
STEP-1. सबसे पहले आप आपने जीमेल अकाउंट में जाओ और फ़िर वह सेट्टिंग आप्शन में जाए
वह पर आपको FORWODING & POP/IMAP का आप्शन मिलेगा ।

Forwarding:
Forward a copy of incoming mail to and

यहाँ पर आप FORWARD A COPY OF INCOMING MAIL TO - SAMEER.PCLAB@GMAIL.COM PAR CLICK KER DE OR KEEP GMAIL'S COPY IN THE INBOX KA SELECTION KARE , ISSME OR BHI OPTION HOTE HAI.........

Saturday, December 5, 2009

फोल्डर में लगायें अपनी पसंद के फोटो का background


अपने फोल्डर को बनाइये अधिक आकर्षक इस मुफ्त ३०० केबी के औज़ार से ।

अपनी पसंद के किसी फोल्डर को चुनिए एक फोटो जिसे आप फोल्डर के background के रूप में लगाना चाहते है और फॉण्ट का रंग भी चुनिए ताकि फोटो के background में भी फाइल फोल्डर के नाम पढ़े जा सकें । और बस आपका फोल्डर नए रूप में आपके लिए हाजिर हैं ।


यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें .

पोर्टेबल ऑफिस और बहुत कुछ


एक मुफ्त ओपन सोर्स पोर्टेबल ऑफिस पैक साथ ही एक्स्प्लोरर सर्च टूल, इन्टरनेट एक्स्प्लोरर, एन्वेलप प्रिंटर, एड्रेस बुक, नोट बुक, टेट्रिस गेम और भी कुछ उपयोगी औजार इस १४ एमबी के अकेले पोर्टेबल टूल में ।

आपके पेन ड्राइव और कंप्यूटर के लिए भी एक उपयोगी औजार । पोर्टेबल है तो इन्स्टाल करने की भी जरुरत नही बस किसी एक फोल्डर में अनजिप करिए और उपयोग करना शुरू ।



यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें

लैपटॉप/डेस्कटॉप मोनिटर को करें बंद एक क्लिक में ....

एक छोटा ३२ केबी का औजार जो आपके monitor को बस एक क्लिक में बंद कर देगा पोर्टेबल टूल तो इन्स्टाल करने की भी जरुरत नही ।





इस औजार से आप बिजली बचा सकते है और अपने डेस्कटॉप को अचानक आए लोगों से छुपा भी सकते हैं । बस एक क्लिक या एक इंटर दबाते ही आपका monitor फिर आपके उपयोग को तैयार हो.
यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें

अपने कीबोर्ड और माउस को लाक करें


अपना कंप्यूटर छोड़ कर बार बार जाना पड़ता है और आप नही चाहते के कोई पीछे आपका कंप्यूटर इस्तेमाल करे तो अपने कीबोर्ड और माउस को लाक कीजिये और पासवर्ड से सुरक्षित करिए इस मुफ्त 754 केबी के टूल से ।



डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

सबसे अच्छा ऑडियो विडियो कन्वर्टर

आपकी सभी कंवर्टिंग आवश्यकताओ का एक ही हल

एक ऐसा कन्वर्टर जो किसी भी मुख्य विडियो फाइल को अन्य विडियो फॉर्मेट या ऑडियो फॉर्मेट में बदले

अगर आपको Mp3 को Wav या Amr में बदलना हो या किसी विडियो को डीवीडी फॉर्मेट या डीवीडी को किसी अन्य विडियो या ऑडियो फॉर्मेट में आपकी सभी जरूरतों के लिए एक ही औजार काम आ जाएगा ।

आसान बहु उपयोगी १६ एमबी का टूल । आप इसमे सेटिंग को अपनी इच्छा के अनुरूप बदल भी सकते है या मुख्य सेटिंग का भी उपयोग कर सकते है ।












इससे आप किसी भी विडियो फाइल जैसे FLV को ऑडियो फाइल जैसे Mp3 में भी बदल सकते




यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें

अपने फाइल फोल्डर को बचाए कॉपी या डिलीट होने से

आपके कंप्यूटर में अन्य उपयोगकर्ताओ से अपने फाइल या फोल्डर को कॉपी या डिलीट करने से रोकें उन्हें पासवर्ड से सुरक्षित करें ।

इस मुफ्त १.१ एमबी के औजार से ।


















यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें

आपका समीर .......................................

फोटो की त्वचा को बनाइये चिकना और सुंदर

अपने फोटो में अपनी त्वचा को बनाइये सुंदर और स्मूथ

ये टीवी का विज्ञापन नही एक मुफ्त टूल है ६०० केबी का जो बस क्लिक में आपके फोटो को बनाये खूबसूरत















डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

desktop पे shutdown बटन बनाये............

आप इस trick की मदद से अपने desktop पे shut down का बटन बना सकते है और सीधे उस बटन पे click करते ही computer shutdown हो जाएगा.....!!!!

है मजेदार.......!!!!!!!

तो चालू करने के लिए सबसे पहले desktop पे right click करे और pop up menu में जाकर new option select करे..........
New option में shortcut select करे.........

आप
देखेंगे की एक screen खुलती है जो कुछ इस प्रकार होती है...
.










अब "Type the location of the folder" option में टाइप करे "shutdown -s -t 0 -f" और next पे क्लिककरे......

आपको एक अगली screen दिखेगी जो इस प्रकार होगी...........
.















यहाँ पे "Type a name for the shortcut" option में जाकर कोई भी नाम type कर दीजिये जिससे की अपने आइकन को दर्शाना चाहे......

मैंने यहाँ shutdown.exe नाम दिया है ताकि कोई गलती से भी click करके देखे वरना pc shutdown हो जाएगा......

जब आपको pc shutdown करना हो सीधे इस icon पे click करे आपका pc shutdown हो जाएगा........

RECENTLY बंद किए फोल्डर और प्रोग्राम फ़िर प्राप्त करें














हाल ही में बंद किए गए या गलती से बंद किए प्रोग्राम फ़िर से खोलिए ३८४ केबी के इस मुफ्त टूल
सेडाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

जीमेल के लिए वाइस और विडियो चैट

अपने जीमेल अकाउंट में लगाइए वाइस और विडियो चैट करने की सुविधा इस ५५७ के बी के मुफ्त टूल से































डाउनलोड करने यहाँ जायें

एक बहु उपयोगी सॉफ्टवेर जो आपके कई काम करेगा ....

एक सॉफ्टवेयर जिसमे है ऑडियो विडियो प्लेयर, ऑडियो विडियो कटर, ऑडियो कन्वर्टर , विडियो कन्वर्टर, फोटो कटर, फोटो कन्वर्टर और इन्टरनेट टूल्स ।

इतना सब वो भी मुफ्त और सिर्फ़ ८ एमबी आकार में । इसे उपयोग करने के लिए आपके कंप्यूटर पर डोट नेट 3.5 इन्स्टाल होना चाहिए । अगर वो इन्स्टाल नही है तो इस प्रोग्राम को रन करते ही वो आपके लिए डोंट नेट डाउनलोड पेज खोल देगा जहाँ से आप इसे इन्स्टाल कर सकते हैं ।







यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें
ENJOY THIS TOOL................................................... SAMEER

अगर आप आपने सिस्टम के किसी ड्राइव को छुपाना चाहते है और पासवर्ड से SECURE करना चाहते तो ...

अपने कंप्यूटर में ख़ास फाइल और फोल्डर को दुसरे उपयोगकर्ताओ से सुरक्षित रखना चाहते हो तो ये टूल उपयोग करे ।















ये आपके कंप्यूटर पर नया ड्राइव बनाने देगा जिसे आप पासवर्ड से सुरक्षित कर अपना डाटा अन्य लोगों से बचा सकते है । सिर्फ़ 2 एमबी का है ये मुफ्त औजार
यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें ।
आपका समीर .............................................

पेन ड्राइव और मेमोरी कार्ड को पासवर्ड से सुरक्षित करें

अपने पेन ड्राइव में अगर आपकी व्यक्तिगत चीजे हैं तो उन्हें पासवर्ड से सुरक्षित करना अच्छा रहेगा ।

सिर्फ़ २.३ एमबी के मुफ्त टूल से इसमे आप अपना पासवर्ड बदल भी सकते है ।

ध्यान रखे की ये सिर्फ़ २ जीबी तक के ड्राइव पर ही काम करेगा ।
















डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें
आपका समीर .........

PAN DRIVE से डिलीट या फॉर्मेट हो चुका डाटा को रिकवर करे


अपने यु एस बी पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड से डिलीट हुई या फॉर्मेट होने के बाद भी डाटा प्राप्त करे इस मुफ्त ७७० के बी के टूल से ।













डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

करे कॉपी पेस्ट अपने कंप्यूटर पर ज्यादा तेजी से

अब अपने कॉपी और पेस्ट करने की स्पीड को बढायें इस १०० केबी के मुफ्त टूल से ।











डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

किसी भी फोटो को बनाइये आइकन

अपनी किसी भी फोटो को अपने मनपसंद प्रोग्राम का आइकन बनाइये इस छोटे २४९ केबी के औजार से ।

पोर्टेबल है तो बस प्रोग्राम ओपन करे एक बॉक्स ओपन होगा जैसा चित्र में दिखाया गया है अब जिस ही फोटो को आप आइकन बनाना चाहते है उसे पकड़कर इस बॉक्स में छोड़ दे आपकी आइकन फाइल उसी फोल्डर में बन जायेगी जहाँ आपकी मूल फाइल है । टास्कबार में प्रोग्राम के ऊपर राईट क्लिक कर आप सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं ।


16×16, 24×24, 32×32, 48×48, 64×64, 72×72, 96×96, 128×128 और 256×256 आकार में आप आइकन फाइल बना सकते है ।

यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें

दिल है तो उसे सभाल कर रखो ..................

दिल तो आखिर दिल ही होता है। कब किस पर आ जाए और कब हाथ से निकल जाए, कोई ठिकाना नहीं। न सिर्फ इसलिए बल्कि इसलिए भी कि कब ये आपको धोखा दे जाए और धक धक करते हुए थम जाए, आपको इसकी देखभाल की विशेष जरूरत होती है।

कुछ हमारी जीवन शैली का प्रभाव है और कुछ खान-पान के बदलते अंदाज का कि आज के समय में दिल का दौरा पड़ना बहुत सामान्य बात हो गयी है चिंता का विषय ये भी है कि हृदय रोग केवल बड़ी उम्र के लोगो में ही नहीं बल्कि युवाओ में भी ये बहुत तेजी से अपने पैर पसार रहा है। आइए, आज हृदय रोग पर ही आपके साथ चर्चा करते हैं-

हृदय रोग मुख्य रूप से दो प्रकार का होता है।
) इन्जाएना
=========
हृदय में एक कोरोनरी धमनी होती है। इन्जाएना रोग कोरोनरी धमनी के कारण होता है। कभी-कभी किन्हीं कारणों से यह कोरोनरी धमनी सिकुड़ने लगती है, जिसके कारण तमाम तरह की दिक्कतें होने लगती हैं। इसी अवस्था को इन्जाएना कहा जाता है।

इस रोग के लक्षण
=============
इस रोग का पता डॉक्टर के पास जाने से चलता है लेकिन इस रोग के मुख्य लक्षण शरीर में बायीं और तेजी से दर्द का होना है। कभी-कभी ये दर्द बहुत ही असहनीय होता है।


) दिल का दौरा पड़ना
===============
ये हृदय रोग का दूसरा रूप है जब कोरोनरी धमनी में रक्त का प्रवाह बंद हो जाता है ह्रदय के उस भाग की मांसपेशियां काम करना बंद कर देती हैं। जिसके कारण दिल का दौरा पड़ता है

इसके लक्षण
=========
इसका लक्षण भी हृदय में बायीं और तेजी से दर्द का होना है लेकिन धीरे-धीरे ये दर्द नाक ,कान, गर्दन तक
फैलने लगता है।

हृदय रोग के कारण
=============
) खून में कोलेस्ट्राल की मात्रा के ज्यादा होने के कारण भी हृदय रोग होने की संभावना होती है।
) मदिरापान, ध्रूमपान करना।
) भागदौड़ और तानावपूर्ण हालत वाले जीवन बिताने वाले आदमी में भी इसके होने के चांस होते हैं।
) ज्‍यादा वसायुक्त भोजन करना


ह्रदय रोग से बचाव
=============
) ध्रूमपान और तम्बाकू से परहेज करना चाहिए।
) तला हुआ एवं ज्यादा वसायुक्त भोजन नहीं करना चाहिए।
) हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करते रहना चाहिए।

यदि आप उपरोक्त बातों को ध्यान में रखें तो आपका दिल स्वस्थ रहेगा और चिंता रहित जीवन जी सकेंगे।


आईये चलते है इन्टरनेट पर मौजूद अथाह शैक्षिक संसाधन (एडुकेशनल रिसोर्सिस) की खोज में ...

इन्टरनेट पर पढाई करने के अथाह संसाधन मौजूद है , बस ढूढ़ने की जरूरत है | इ-बुक्स, विडियो, नोट्स, आर्टिकल्स तमाम संसाधन फ्री मौजूद है | इ-बुक्स के बारे में ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है ,कई इ-बुक सर्च इंजन तथा साईटस मौजूद है | मैं आज कल अंतरजाल पर ऐसे ही और संसाधन ढूढता रहता हूँ ,और काफी मदद भी मिल रही है | इन्टरनेट मेरी पढाई में काफी मदद कर रहा है |
चलो मैंने इतने दिनों जो कुछ थोडा कुछ ढूंढ़ पाया है , वो शेयर करना चाहता हूँ | शायद किसी दोस्त के लिए फायेदेमंद साबित हो जाये |
सबसे पहले कुछ प्रतिष्ठित विश्वविधालय के प्रोफेसर्स के विडियो लेक्चर्स कैसे आप प्राप्त कर सकते हो ,उसे मैं यहाँ लिंक सहित बता रहा हूँ | आप लिंक पर क्लिक करके उस साईट पर जा सकते है |
साथ कुछ साईट जो कि इधर उधर से विडियो इक्कठा करके आपके लिए लाती है , वो भी मैं यहाँ लिंक के साथ दे रहा हूँ |

www.lecturefox.com/
education-portal.com/.../Free_Video_Lecture_Podcasts_from_Top_Universities.html -
http://www.academicearth.org

http://www.learner.org/
http://www.ted.com

http://www.edforall.net

तथा मैं यहाँ पर एक साईट का एड्रेस दे रहा हूँ ,जहाँ पर टॉप २०० शैक्षिक ब्लॉग/साईट का विवरण लिंक सहित मौजूद है |

आप इस साईट विसिट करें | इसके अलावा इस साईट पर भी अच्छा खासा विवरण मौजूद है |

और हाँ विडियो की दुनिया का बादशाह यु-ट्यूब पर भी लर्निंग के लिए अथाह सामग्री मौजूद है | मैं यहाँ कुछ चैनल्स लिंक सहित दे रहा हूँ |

http://www.youtube.com/user/unswelearning

www.youtube.com/user/UCBerkeley

www.youtube.com/user/StanfordUniversity

www.youtube.com/user/nptelhrd

www.youtube.com/user/CarnegieMellonU

www.youtube.com/user/MIT

www.youtube.com/user/egsvideo

www.youtube.com/user/MasseySLC

www.youtube.com/user/UNSW

www.youtube.com/user/VanderbiltUniversity

www.youtube.com/user/YaleCourses

www.youtube.com/user/USC

www.youtube.com/user/UniversityofMinn

www.youtube.com/user/UCtelevision

www.youtube.com/user/TheOpenUniversity

www.youtube.com/user/AuburnUniversity

www.youtube.com/user/OUlearn

www.youtube.com/user/ComputerHistory

www.youtube.com/user/columbiauniversity

www.youtube.com/user/YaleUniversity


और हाँ अगर आप अपने देश के विडियो चाहते हो , आप इस साईट पर विसिट कीजिये | आपको यहाँ IIT के प्रोफ़ेसर के विडियो हाई-क्वालिटी में मिल जायेंगे |
अगर आपकी नज़र में और कोई बढ़िया साईट है, तो कृपया जरूर बताएं | और आपको लगता है , कि मेरी ये पोस्ट किसी दुसरे आपके दोस्त के लिए मददगार साबित हो सकती है , तो जरूर इसे शेयर करें |
मेरा मकसद है,कोई ना कोई इस पोस्ट का लाभ जरूर उठाये |

ऑफ़लाइन लीजिये ऑनलाइन का मज़ा...

बीना इन्टरनेट कनेक्शन के साईट को एक्सेस करना
जी हाँ अगर आपका नेट डिसकनेक्ट हो जाये फिर भी आप ऑनलाइन की तरह ही नेट सर्फिंग कर सकते है |इसके लिए आप जब ऑनलाइन हों तब अपनी मनपसंद वेब साईट को रिकॉर्ड करना होगा ! रिकॉर्ड करने के लिए कई सारे सॉफ्टवेर आजकल मौजूद है | मैं उनमे से कुछ आज बता रहा हूँ :
१) Surfonline: इस सॉफ्टवेर की मदद से आप कोई भी वेब- साईट को डायरेक्ट अपने हार्ड डिस्क में सेव कर सकते है तथा ऑफलाइन होने पर ऑनलाइन की तरह वेब-साईट को सर्फ़ कर सकते है | ये सॉफ्टवेर आपको 30 दिन के फ्री ट्राइल पर मिल जायेगा |
२) BackStreet Browser 3.1: इसी तरह का और सॉफ्टवेर है , BackStreet Browser 3.1 जो आपको फ्री में डाउनलोड करने के लिए मिल जायेगा | साथ ही ये फास्ट स्पीड भी है !
३) HTTrack: HTTrack एक और फ्री और जबर्दस्त ऑफलाइन ब्राउजर है |
तो आजमा का देखिये आपका समीर

Friday, December 4, 2009

ऑफलाइन मेल करे किसी को भी या फ़िर बिना इन्टरनेट कनेक्शन के अपने अकाउंट को ओपन करे

आप बिना इन्टरनेट कनेक्शन के भी अपने अकाउंट को एक्सेस कर सकते है , और बिना इटरनेट के किसी को मेल करना चाहे या फ़िर आप इन्टरनेट चार्जेस की बचत करना चाहते है तो ये सुविदा आपको जीमेल देता है ।
step-1. आपने जीमेल अकाउंट में जा कर सेट्टिंग आप्शन में जाए वह पर आपको OFFLINE का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दे ,

ये आप्शन आपको वह पर मिलेगा
- Synchronize your mail to this computer so you can access it without an internet connection।
इसे Enable पर चेक लगा दे।
TRY THIS............................... AAPKA SAMEER
STEP-2.

अगर आप ये चाहते है की आप किसी को ऑफलाइन मेल करे तो उस के लिए निचे दिए गए OTHER OPTIN-
You can create a desktop shortcut for easier access to Gmail while offline. पर क्लिक कर दे .फ़िर वो प्रोसेस ओं कर देता है और आप से कुछ स्टेप पूछी जाती है उनका आप FOLLOW करे । इसके बाद आपके पुरे मेल को और अन्य जानकारी को आपके सिस्टम में डाउनलोड कर दिया जाइगा


बस आब मज़ा करो ऑफलाइन के किसी को भी मेल करो जैसे ही आप नेट कोन्नेक्ट करोगे आपका मेल पहुच जाइगा।

AAPNE GHAR PER HI BAIDKER KAHI DUSRE CITY ME RAKHE SYSTEM PER CONTROL KARE PURE TARAH SE..

AGAR AP CHAHTE HAI KI AAP AAPNE FRIEND KE SYSTEM KO AAPNE GHAR PER BAIDKER ACCESS KERNA CHAHTE HAI. YA USS SYSTEM PER KUCH KAAM KERNA CHAHTE HAI TO AAP ISS SOFTWARE KI MADAT SE AISA KER SAKTE HAI. MATLAB USS KE DESKTOP KO AAPNE SYSTEM SE REMOTE KERNA.

STEP 1. SABSE PAHLE IS SOFTWARE KO APP IS LINK SE DOWNLOAD KER LE
CHOTI SE FILE HAI BAS 2.59 M.B KI ISSE INSTALL KARE

STEP-2. AAB AAP JIS BHI BANDE KA SYSTEM ACCESS KERNA CHAHTE HAI USSKE SYSTEM ME BHI YE SOFTWARE INSTALL KER DE USSE KAH DE. JAISE HI WO IS SOFTWARE KO INSTALL KAREGA HAI WAHA PER EK SESSION ID OR PASSWORD MI
LEGA.

STEP-3. AAB AAP USSE WO SESSION ID OR PASSWORD PUCH LE (MOBILE SE)
PHIR AAP JAB AAPNE SYSTEM PER US SOFTWARE KO START KAREGE TO EK WINDOW KULEGA JO DO PART ME DIVIDE HOTA HAI. LEFT OR RIGHT

LEFT WALE PART ME AAPKA SESSION ID OR PASSWORD SHOW KIYA JATA HAI.
AAB AAP RI
GHT WALE PART ME USSKA ID DAAL DE OR USSKE BAAD WO AAPSE PASSWORD PUCHEGA WO BHI USSE BATA DE.................

BAS AAB KY
A USSKA PURA SYSTEM AAP KE CONTROL ME AA JAI
GA........

YE KAAM HUM ISS SOFTWARE KI JARIYE BHI KER SAKTE HAI-REDMIN




















MAAZEEEEEEEEEEEEEE KARROOOOOOOOOO...................................AAPKA SAMEER

Thursday, December 3, 2009

अपने कंप्युटर को सर्वर मे बदलें(पार्ट 2) – Mysql – Php कैसे चलाएं

मैने पिछले पोस्ट मे बताया था की कैसे XAMPP ईंस्टाल करते हैं और अब MySQL, डाटाबेस बनाना और उसका प्रयोग कैसे करना है वो बताने जा रहा हूं।

पहले “XAMPP Control Panel” को ओपन करें और Apache के साईड मे Modules लिखा होगा उसके निचे Svc लिखा होगा उसपर क्लिक कर के ओके करना है। फिर अपाची को स्टार्ट करना है और MySQL को भी।

स्क्रिन साट:

अब अपना ब्राउजर खोलीये और उसमे localhost टाईप कर के एन्टर दबा दें।

अगर आपको xampp का पेज दिखता है तो ठिक है फिर आप
ये लिंक अपने ब्राउजर मे खोलीये

http://localhost/security/xamppsecurity.php

अब उसमे आपको MySQL SuperUser: का पास्वर्ड सेट करना है।
New password: root
Repeat the new password: root


screenshot:

अब अगर आप पास्वर्ड मे root डालते हैं तो आपका

MySQL का यूजर नेम ये होगा
Username: root
Password: root

अब आपको अपने Xampp डायरेक्ट्री को पास्वर्ड प्रोटेक्टेड बनाना है।
XAMPP DIRECTORY PROTECTION (.htaccess)

उसमे भी पास्वर्ड डाल दें।

अब आपका phpMyAdmin पास्वर्ड प्रोटेक्टेड हो गया है।

MySQL कैसे बनाएं?
यहां http://localhost/phpmyadmin/ पर जा कर अपना username और paasword डाल के लागईन कर लें।

username: root और वही पास्वर्ड डालें जो आपने सेट किया था।

अब लागईन होने के बाद Create New Database मे कोई नाम डालीये जैसे मै Sameer डाल रहा हूं।
और अब Create पर क्लिक कर दें।
Screen:

अब आपने MySQL का एकाऊंट भी बना लिया है और डाटाबेस भी।

तो अब आप कोई भी स्क्रिप्ट ईन्स्टाल कर सकते हैं।

आपका एकाऊंट एसा होगा।
host: localhost
user: root
pass: root
database: sameer

अब आप स्क्रिप्ट कहां डाल सकते हैं, फाईल कहां डालेंगे?
अपने कंप्युटर मे जहां पर भी आपने अपना xampp डाला होगा उसमे जाएं। जैसे मैने यहां डाला है C:\server मे और आपको जाना है htdocs फ़ोल्डर मे। जैसे मै यहां जाउंगा। C:\server\xampp\htdocs और ईस फोल्डर मे जो भी हो उसे डिलीट कर दें और उसमे आप अपना फाईल, स्क्रिप्ट डाल कर चलाईये।

index.php या index.html डालेंगे तो ब्राउजर मे http://localhost खोलने पर सिधे आपका index पेज दिखेगा

How does the FTP upload process exactly work-



yaha se aap filezilla client software download ker ke isska use kr skte hai. process vedio me di gaye hai